Saturday, 28 March 2009

आज की रात....
नीली सी है,कुछ सीली सी है॥
आखों में छाई पनीली सी है
उसके सिरहाने खड़ी हो के सोचा
उसकी भी आँख गीली सी है॥

2 comments: